Tuesday, July 30, 2019

सेसा प्रसाद

सेसा प्रसाद- आमतौर पर सावन के पावन महीने में अच्छी वर्षा की कामना अथवा किसी मन्नत के पूरी होने पर किया जाता है।साईं झूलेलाल इससे बहुत प्रसन्न होते है। सेसा प्रसाद में गुड़ के मीठे चावल, आटे की चूरी, चना दाल की खिचड़ी इत्यादी का प्रसाद वितरित किया जाता है।चालीहा महोत्सव, चंद्र दर्शन, शुक्रवार(थारूवार) व वर्ष के अन्य दिनों में भी सेसा किया जाता है पर श्रावण मास में इसका खास महत्व है।इस पर्व में भजन संकीर्तन के बाद ज्योती जल में पर्वाहित की जाती है।आयोलाल जय झूलेलाल